रायपुर. डीकेएस अस्पताल की पैथोलॉजी विभाग को प्रबंधन की ओर से फिर नोटिस थमाया गया है.

सत्या राजपूत रायपुर. ऐसा दूसरी बार हुआ है जब पैथोलॉजी चलाने वाली संस्था को नोटिस थमाया गया है. दरअसल पैथोलॉजी चलाने वाली संस्था के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी कि वे मरीजों को टेस्ट के नाम पर डॉक्टर द्वारा लिखी गई टेस्ट से ज्यादा टेस्ट कर अधिक पैसे वसूलते थे. ऐसा कारनामा उसके द्वारा पहले भी किया जा चुका है. लेकिन प्रबंधन की ओर से केवल कारण बताओ नोटिस की ही कार्रवाई हर बार की जाती है. एक बार फिर ये नोटिस थमाया गया है. मरीजों से जांच के नाम पर अधिक पैसे लेने के आरोप में लल्लूराम.कॉम ने पहले भी खबर प्रकाशित की थी. जिसकी जांच अस्पताल अधीक्षक द्वारा कराई गई, जांच के बाद मरीजों की शिकायत और लल्लूराम.कॉम की खबर पर मुहर लगी और नोटिस देने की कार्रवाई की गई है. पैथोलॉजी संचालक को नोटिस दिए जाने की पुष्टि डीकेएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ केके सहारे ने की है.

डॉक्टरों की भी लापरवाही आई सामने

इस मामले में डॉक्टरों की लापरवाही भी सामने आई है. दरअसल जिस कॉलम में जांच का जिक्र किया जाता है उस कॉलम को कई बार डॉक्टर खाली छोड़ देते थे, जिसका फायदा पैथोलॉजी संचालक उठाता था और चालाकी से खाली कॉलम में अपने से टिक कर लेता.