ढाका। श्रीलंका के बाद अब बांग्लादेश में हालात बदलते नजर आ रहे हैं. सरकार ने बीती रात पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 51.7 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. देश के इतिहास में पेट्रोलियम के दाम में की गई अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी के विरोध में लोग सड़क पर उतर आए. जमकर उत्पात मचाते हुए आगजनी की घटना को अंजाम दिया. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

बांग्लादेश में लागू हुई नई कीमतों के अनुसार एक लीटर ऑक्टेन की कीमत अब 135 टका हो गई है, जो 89 टका की पिछली दर से 51.7 प्रतिशत अधिक है. बांग्लादेश में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत अब 130 टका है, यानी कि बीती रात से इसमें 44 टका या फिर 51.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

पेट्रोलियम कंपनी को हुआ नुकसान

बांग्लादेश सरकार ने पेट्रोलियम की कीमत में बढ़ोतरी पर बयान जारी कर कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधन के दाम में हुई वृद्धि के चलते यह निर्णय लिया गया है. जनता को कम दाम पर पेट्रोल और डीजल बेचने की वजह से बांग्लादेश पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (BPC) को फरवरी से जुलाई के बीच नुकसान उठाना पड़ा है. सरकार ने यह भी कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में फ्यूल की कीमत बढ़ने से भारत समेत कई देश पहले ही यह फैसला ले चुके हैं.

विश्व बैंक और एडीबी से मांग रहा डॉलर

बांग्लादेश दूसरी ओर अपने विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने के प्रयासों के बीच विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक (ADB) से 2 अरब डॉलर की मांग कर रहा है. बांग्लादेश की 416 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था वर्षों से दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था रही है, लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण बढ़ती ऊर्जा और खाद्य कीमतों ने इसके आयात बिल और चालू खाते के घाटे को बढ़ा दिया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने के लिए करें क्लिक