रायपुर. शहर में तेज रफ्तार से तेज बाईक चालने वालो के चलते कई लोगों की जान जा चुकी है तो कई लोग बड़े हादसे का शिकार हो चु​के हैं. आये दिन इन बाइकर्स के चलते राहगीरों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है. ऐसे ही बाइकर्स पर नकेल कसने के लिए अब पुलिस विभाग ने मुहिम तेज कर दी है. पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए शहर में बाइकर्स की धरपकड़ की जा रही है. इसी श्रृखला में ​शनिवार की सुबह से लेकर देर रात तक तेज रफ्तार में बाईक चलाने वाले दर्जनों बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस दौरान उन वाहन और उसके चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है जो वि​भिन्न चौक चौराहों के आस—पास वाहन खड़ा कर आवागमन को प्रभावित कर रहे थे.

इस दौरान वाहन चालकों को तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर लोगों की जान खतरे में डालने पर धारा 279 भादवि के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस प्रकार धारा 283 के तहत कुल 3 प्रकरण एवं धारा 279 भादवि के तहत 21 प्रकरणों में कार्रवाई की गई. इसके अलावा विभिन्न मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 896 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.