राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के किसी भी जिले में बीजेपी संगठन की बैठकें हों या पार्टी का कोई कार्यक्रम, बैठकों से लेकर कार्यक्रम सब तय समय पर ही शुरू करने होंगे। कार्यकर्ताओं से लेकर पदाधिकारियों को समय पाबंदी सिखाने के लिए बीजेपी ने यह फैसला लिया है। पार्टी की ओर से यह भी निर्देशित किया जा चुका है कि कार्यक्रम में यदि किसी विधायक या सांसद को पहुंचना हो और यदि माननीय समय पर न आएं तो उनका इंतजार किए बगैर बैठक या कार्यक्रम तय समय पर ही शुरू किए जाएं।

पिछले दिनों प्रदेश कार्यालय में हुई बीजेपी की बैठक में कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने अनुशासन और समय पाबंदी पर सबसे अधिक फोकस किया है। अब बीजेपी की ओर से समय पाबंदी पर काफी जोर दिया जा रहा है। खबर है कि बीजेपी ने प्रमुख पदाधिकारियों के साथ जिलाध्यक्षों को स्पष्ठ कर दिया है कि बैठक या कार्यक्रमों में किसी भी तरह की लेतलाली नहीं चलेगी।

ये भी पढ़ें: बीजेपी कार्यकारिणी का फॉर्मूला तैयार: माननीय और पार्ट टाइम होंगे बाहर, इन्हें मिलेगी तवज्जो

बैठक में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं से लेकर सांसद-विधायकों को भी समय पर आना होगा। ऐसा कतई नहीं हो कि सांसद या विधायक के इंतजार में बैठक या कार्यक्रम समय पर शुरू ही नहीं हों। बीजेपी के इस फैसले को लेकर पार्टी सीधे तौर पर कुछ भी कहने से बच रही है।

ये भी पढ़ें: दिग्विजय ने कांवड़ यात्रा और नमाज को लेकर किया पोस्ट: एमपी में चढ़ा सियासी पारा, BJP ने पूर्व CM को बताया मौलाना और जाकिर नायक का दोस्त, कांग्रेस ने दी ये सफाई

बीजेपी प्रवक्ता मिलन भार्गव का कहना है कि नवागत अध्यक्ष कई तरह के नवाचार लागू कर रहे हैं। जहां तक अनुशासन और समय पाबंदी की बात है तो अध्यक्षजी की सबसे अपेक्षा है कि इसका पालन करें। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया का कहना है कि अनुशासन की बात अच्छी है, लेकिन बीजेपी में कई गुण होने के कारण इसका पालन नहीं हो पाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H