मुरादाबाद. दिव्यांगों के लिए अच्छी खबर है. अब उनका भी अपना पक्का घर होगा. ऐसे लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मकान उपलब्ध कराया जाएगा. पात्रों के चयन के लिए ग्राम्य विकास सर्वे करेगा. पात्रता के आधार पर बेघर दिव्यांगों का चयन किया जाएगा.

मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत अभी तक अनुसूचित जाति एवं जनजाति को विशेष पात्रता सूची में रखा गया था. इसके बाद कुष्ठ रोगियों को प्राथमिकता दी गई थी, लेकिन अब शासन ने दिव्यांग जनों को भी इस सूची में जोड़ने का आदेश जारी किया है. मुरादाबाद जनपद में कुल 12,650 दिव्यांग लाभार्थी हैं. इन सभी को दिव्यांग पेंशन दी जा रही है. सभी का सर्वे कर उनके आश्रय के बारे में जानकारी एकत्रित की जाएगी.

इसे भी पढ़ें – यूनेस्को-इंडिया-अफ्रीका हैकथॉन : CM योगी ने कार्यक्रम का किया उद्घाटन, कहा- ODOP से रोजगार के नए अवसर

शासन की ओर से आवास का अभी कोई लक्ष्य तय नहीं किया गया है. फिलहाल सूचना पोर्टल पर अपलोड कराने के निर्देश दिए गए हैं. चयनित लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए 1.20 लाख रुपए दिए जाएंगे. ग्राम्य विकास अभिकरण की ओर से दिव्यांग पेंशन की सूची के अनुसार सर्वे शुरू हो गया है. इसके लिए सभी खंड विकास अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए है. ऐसे दिव्यांग जिन्हें पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. उन्हें भी योजना में शामिल किया जाएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक