होशंगाबाद। कहते हैं मानवता से बड़ी कोई सेवा नहीं होती है. इसका एक ताजा उदाहरण होशंगाबाद के इटारसी में देखने को मिला. यहां दो युवकों ने मानवता की अनूठी मिशाल पेश की है. दोनों युवकों ने एक डॉगी के लिए ट्राई साइकिल तैयार की है. जिसकी मदद से काली नाम की डॉगी को कहीं भी आने-जाने में आसानी हो गई है.
इसे भी पढ़ें- बेशर्म लोगों को बेशरम के पौधे भेंटकर बेशर्मी का अहसास करा रही पुलिस
दरअसल जिले के इटारसी में तीन साल की काली नाम की एक फीमेल डॉगी काली की किसी ने डंडा मारकर रीढ़ की हड्डी तोड़ दिया था. जिसके बाद में काली अपने दोनों पैरों को गंवा चुका थी. जिसके चलते पीछे के दो पैरों पर घसीट कर चलती थी. लेकिन काली डॉगी का यह दर्द मोहल्ले के दीपेश और ओमप्रकाश से देखी न गई. उन्होंने इसके लिए फंड इकट्ठा करके उसका इलाज कराया और डॉगी के लिए एक ट्राई साइकिल भी तैयार किया गया. जिसकी मदद से अब वो आसानी से कहीं भी आ- जा सकती है.
इसे भी पढ़ें- चैत्र नवरात्रि: देवी मंदिरों में कोरोना का साया, घरों में ही पूजा-अर्चना करने की अपील
दीपेश और ओमप्रकाश ने बताया कि मोहल्ले की काली डॉगी को 26 जनवरी के दिन किसी अज्ञात शख्स ने डंडा मारकर उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ दी थी. उन्होंने बताया कि डॉगी को चलने के लिए यू-ट्यूब की मदद से ट्राई साइकिल तैयार की है. अब इस ट्राई साइकिल से डॉगी पहले की तरह आराम से चल फिर सकती है. उन्होंने बताया कि बचपन से ही काली मोहल्ले में रहती थी. जब उसे किसी ने मारा तो वह एक हफ्ते तक घर के पास पड़ी रही. जब भी वह चलती थी दोनों पैर घसीट कर चलती थी. इस वजह से उसके पीछे के हिस्से से खून आने लगता था.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें