रायपुर. विदेश यात्रा पर जाने वालों को अब वीजा के लिए मुंबई, दिल्ली या दूसरे शहर नहीं जाना पड़ेगा. अब ये सुविधा रायपुर में ही मिलने लगी है. VISA संबंधी आवेदनों की जांच करने के लिए हर शुक्रवार को कैंप लगाया जा रहा है. जिसमें दूतावास से अधिकृत VISA फेसीलिटेशन सर्विसेज (वीएफएस) अधिकारियों की टीम द्वारा दस्तावेजों की जांच कर बायोमेट्रिक निशान लेने के बाद संबंधित देश के दूतावास के पास वीजा के लिए भेजा जा रहा है. व्यास ट्रेवल्स के संचालक ने बताया कि वीजा के लिए कुछ महीनों पहले तक दूसरे राज्यों के महानगरों का चक्कर काटना पड़ता था. बायोमेट्रिक निशान और अपाइंटमेंट लेने के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता था. लेकिन, अब ये सुविधा छत्तीसगढ़ की राजधानी में मिलने लगी.

ट्रैवल्स एजेंसियां आवेदन लेने के बाद इसे हर शुक्रवार को लगने वाले कैंप में वीएफएस अधिकारियों के समक्ष पेश किया जा रहा है. इस दौरान आवेदनकर्ता की उपस्थिति, दस्तावेजों की जांच कर इसे दूतावास में स्वीकृति के लिए भेजा जा रहा है.

रायपुर से नई फ्लाइट शुरू करने की मांग

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से जयपुर, जम्मू, पटना, राजकोट, अमृतसर और विशाखापट्नम के नई फ्लाइट शुरू करने की मांग की जा रही है. ट्रैवल्स एंजेसी संचालकों ने यात्रियों की संख्या को देखते हुए केंद्रीय विमानन मंत्रालय और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से नए फ्लाइट शुरू करने का अनुरोध किया है. बता दें कि 27 मार्च से समर सीजन के दौरान विमानन कंपनियों द्वारा नई फ्लाइट चलाने की घोषणा की जाती है. लेकिन, पहली बार समर सीजन में नई फ्लाइट चलाने की घोषणा नहीं की गई है.

वीजा केंद्र खोलने की मांग

ट्रैवल्स एजेंसी फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष भरत देव ने बताया कि वीजा केंद्र (visa center) खोलने के लिए विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा गया है. साथ ही अनुरोध किया गया है कि वीजा के आवेदन की जांच और उसकी सुनवाई करने के लिए रायपुर में स्थाई दफ्तर खोले जाने की मांग की जा रही है. बता दें कि यूरोप, लंदन, फ्रांस, सहित अन्य देशों के लिए टूरिस्ट वीजा आवेदन की जांच करने के बाद अनुमति जारी की जाती है. इस दौरान यात्री को यात्रा का टिकट, डेस्टिनेशन का नाम, होटल बुकिंग और इंश्योरेंस का दस्तावेज भी जमा करना पड़ता है.