दिल्ली. सभी हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब प्लेन से यात्रा करने के दौरान आप प्लेन के भीतर मोबाइल फोन से बात कर सकेंगे. सबकुछ ठीक रहा तो नवंबर से ये योजना लागू हो जाएगी.

अभी तक प्लेन के भीतर बात करना प्रतिबंधित था औऱ ज्यादा ऊंचाई पर प्लेन पहुंचने पर सिग्नल गायब होना आम बात थी. अब ट्राई के निर्देशों के अनुसार उड्डयन मंत्रालय, गृह मंत्रालय औऱ स्पेस मंत्रालय के बीच आपसी सहमति के बाद फ्लाइट के भीतर मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने को लेकर मोबाइल सेवा मुहैय्या कराने वाली कंपनियों से आवेदन देने को ट्राई ने कहा है.

खास बात ये है इसके लिए देश में बने स्वदेशी सैटेलाइट की मदद ली जाएगी. इन फ्लाइट कनेक्टिविटी सेवा मुहैय्या कराने के लिए जेट एयरवेज औऱ स्पाइसजेट अपनी दिलचस्पी दिखा चुके हैं. दूसरी एयरलाइँस भी इस सेवा का लाभ अपनी फ्लाइट में देना चाहती हैं. अब ट्राई के आदेशों के बाद माना जा रहा है कि नवंबर तक इन फ्लाइट मोबाइल कनेक्टिविटी हो जाएगी औऱ आप प्लेन के सफर में भी मजे से फोन पर बात कर सकेंगे.