दिल्ली. देश में फैले कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार पूरी तरह से सक्रिय हो कर काम कर रही है, लोगों को लगातार वैक्सीन लगाने और मास्क पहनने को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है. कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की लोगों को हिदायत भी दी जा रही है. जिसके चलते दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने Driving License परीक्षण स्लॉट को आधा कर दिया है और स्थायी लाइसेंस के आवेदकों को किसी भी ऑटोमेटिड ट्रैक पर टेस्टिंग की अनुमति दे दी गई है.

लॉकडाउन के दौरान की गई बुकिंग को सबसे पहले मिलेगा स्लॉट

अधिकारियों ने इस विषय पर बात करते हुए कहा कि Driving License जांच के लिए रोजाना करीब 1,000 स्लॉट दिए जाते हैं, लेकिन अब इन्हें आधा कर दिया गया है. फिलहाल उपलब्ध स्लॉट में से 50 प्रतिशत उन आवेदकों के लिए आरक्षित होंगे जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान बुकिंग की थी.

इसे भी पढ़ें- अब फ्री में देख पाएंगे सिद्धार्थ शुक्ला का ये वेब सीरीज, MX Player पर इस दिन होगी स्ट्रीम…

परिवहन विभाग द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार स्थाई लाइसेंस के लिए आवेदक किसी भी ऑटोमेटिड टेस्टिंग ड्राइविंग ट्रैक पर ड्राइविंग कौशल परीक्षण में उपस्थित हो सकते हैं, भले ही उन्होंने मूल रूप से मोटर लाइसेंसिंग कार्यालय में आवेदन किया हो. यानी एक उम्मीदवार को एक बार में केवल एक कैटेगरी में Driving License के लिए लेने की अनुमति दी जाएगी. इस आदेश में कहा गया है कि बाद में अन्य किसी कैटेगरी के लिए उन्हें Driving License लेने की अनुमति होगी.

परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पहले दिन टेस्ट ट्रैक पर हमेशा की तरह उतने आवेदक नहीं थे, लेकिन संख्या में वृद्धि होना तय है. क्योंकि लॉकडाउन के दौरान टेस्ट नहीं किए जा रहे थे. दिल्ली के 13 RTO में से अधिकांश के पास कार्यालय परिसर या उसके आस-पास एक ऑटोमेटिड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक है और कुछ मामलों में दो RTO एक ही ट्रैक साझा करते हैं. यानी अभी प्राथमिकता उन टेस्ट को दी जाएगी. जो दो महीने से लंबित हैं.

इसे भी पढ़ें- भरभरा कर गिरी निर्माणधीन मकान की छत, 3 बच्चों की मौत, 6 लोग गंभीर रूप से घायल

बिना टेस्ट के लाइसेंस देने पर रिपोर्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि भारत में उन ड्राइवरों के लिए एक अच्छी खबर है, जो क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों में लंबी कतारों और प्रतीक्षा अवधि से बचना चाहते हैं. केंद्रीय सड़क मंत्रालय ने सभी मान्यता प्राप्त ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्रों के लिए नियमों को अधिसूचित किया है, उम्मीदवारों को शिक्षण केंद्रों में ड्राइविंग के बारे में जागरूक किया जाएगा और एक बार परीक्षण पास हो जाने के बाद उन्हें Driving License प्राप्त करने के समय ड्राइविंग टेस्ट से छूट दी जाएगी.