स्पोर्ट्स डेस्क– पिछले कुछ दिन से भारतीय क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय रहा है कि विराट कोहली ने बीसीसीआई से क्रिकेटर्स की पत्नियों और गर्लफ्रेंड को विदेशी दौरों के दौरान साथ ले जाने के नियम में कुछ बदलाव करने को कहा है. जिससे अब पर्दा उठ चुका है, और क्रिकेटर्स के लिए अच्छी खबर है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की संचालन कर रही प्रशासकों की समिति सीओए ने भारतीय क्रिकेटर्स को उनकी पत्नियों और गर्लफ्रेंड को विदेशी क्रिकेट टूर के दौरान साथ लेकर जाने की अनुमति तो दे दी है, लेकिन एक शर्त रखा है.

दरअसल विराट कोहली की अपील के बाद बीसीसीआई ने किसी भी विदेशी क्रिकेट टूर में पत्नियों और गर्लफ्रेंड को साथ लेकर जाने के नियम में बदलाव तो कर दिया है, लेकिन इसमें शर्त ये है कि किसी भी विदेशी टूर के शुरू होने के बाद 10 दिन बाद ही वो अपनी पत्नियों और गर्लफ्रेंड को लेकर जा सकते हैं, और टूर खत्म होने तक रख सकते हैं.

गौरतलब है कि अभी हाल ही में बीसीसीआई ने भी पत्नियों को दौरों पर साथ लेकर जाने के नियम में बदलाव के लिए कहा था. पहले जो नियम था उसके मुताबिक खिलाड़ी पहले किसी भी विदेशी टूर में अपनी पत्नियों को महज दो सप्ताह के लिए ही अपने साथ रख सकते थे.