नई दिल्ली। अब आपके रसोईघर की शान बनेगा रंग-बिरंगा, पारदर्शी और आकर्षक गैस सिलेंडर. दरअसल HPCL ने 5 हजार ट्रांसपेरेंट सिलेंडर के लिए टेंडर किया था. अब ये सिलेंडर बनकर तैयार हैं. पेट्रोलियम मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, जून 2018 तक इसे मार्केट में उतारा जाएगा. पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले इसे पुणे और अहमदाबाद में लॉन्च किया जाएगा. बाद में एक या डेढ़ साल में पूरे देशभर में इसे इंट्रोड्यूज किया जाएगा और पुराने सिलेंडरों को रिप्लेस कर लिए जाने की योजना है.

नए सिलेंडरों की खासियत

सबसे बड़ी खासियत तो इन सिलेंडरों की ये है कि ये एक्सप्लोजन प्रूफ हैं. यानि पहले सिलेंडर फटने से जो हादसे हुआ करते थे और न जाने इन हादसों में कितनी जानें गई हैं और कितने घायल हुए हैं. अब इन सबसे निजात मिल जाएगी. नया ट्रांसपेरेंट सिलेंडर खूबसूरत होने के साथ ही सुरक्षित भी है और इसके फटने का कोई डर नहीं है.

नया सिलेंडर 3 वेट कैटेगरी में आएगा. पहला 2 किलो का, दूसरा 5 किलो का और तीसरा 10 किलो का.

नया सिलेंडर ट्रांसल्यूसेंट यानि पारदर्शी है. मतलब उसमें कितनी गैस बची है, ये आपको बाहर से ही नजर आ जाएगा. इससे गैस चोरी के मामलों पर भी रोक लगेगी.

ये सिलेंडर बहुत ही हल्का है. इसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं. इसका वजन काफी कम है, इसलिए महिलाएं भी इसे आसानी से उठा सकती हैं. साथ ही पहले ऊंची बिल्डिंगों में इसे ले जाने में मुश्किल होती थी, जिससे निजात मिल जाएगा.

नया ट्रांसपेरेंट सिलेंडर जंगरोधी है यानि इसमें जंग नहीं लगेगा. ये अल्ट्रा वायलेट किरणों से भी प्रोटेक्टेड रहेगा.

नए ट्रांसपेरेंट सिलेंडर में लीकेज, आग लगने, फटने जैसी कोई दिक्कत नहीं होगी. सिलेंडर के साथ ही सरकार पुरानी सील की जगह नई सील जाएगी, ताकि कोई भी सिलेंडर से गैस निकालेगा, तो तुरंत इसका पता चल जाएगी. सील पर विशेष होलोग्राम की पट्टी होगी.

टेंपर्ड प्रूफ सील में खास तरीके का प्लास्टिक यूज होगा.

कीमत

ट्रांसपेरेंट सिलेंडर की कीमत 2400-2500 के आसपास होगी. आप पुराना सिलेंडर देकर नया सिलेंडर ले सकते हैं.