पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा. नक्सलियों की दरभा डिवीजन कमेटी के सचिव साईनाथ ने प्रेस नोट जारी कर मुनगा के जंगलों में हुई मुठभेड़ को फर्जी पताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने ग्रामीणों को पकड़कर हत्या कर दी. इसके बाद नक्सली कपड़े पहना दिये गए. बता दें कि सुरक्षा बलों ने 5 नवंबर को मुठभेड़ में दो ग्रामीणों को मार गिराने का दावा किया था.

प्रेस नोट पर सरकार पर झूठे वादे कर सत्ता हासिल करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस चुनाव से पहले सत्ता पाने के लिए कहा था कि हमारे शासनकाल में फर्जी मुठभेड़ नहीं होंगे. वहीं अभी तक जो मुठभेड़ हुई है उन पर न्यायिक जांच करवाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा.

सचिव साईनाथ ने आरोप लगाया कि कि मुनगा के जंगलों में कथित मुठभेड़ की गई. इस मुठभेड़ में लखमा मंडावी और हड़मा मंडावी को खेत से पकड़कर गोली मारी गई. घटनास्थल पर ही इन दोनों की मौत हो गई और वर्दी पहना दिया गया.

नक्सली लीडर ने प्रेस नोट के जरिये इस हत्याकांड की न्यायिक जांच करने व दोषियों को सजा देने की मांग की है. साथ ही मुठभेड़ के नाम पर ग्रामीणों की फर्जी हत्या बंद करने की बात भी पर्चे में कही गई है.