दिल्ली. हर दिवाली में लोग कुछ-न-कुछ नया जरूर खरीदते हैं. कई लोग अकसर सोना खरीदने हैं. अगर आप भी इस दिवाली पर सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अब आपको इसके लिए हजारों रुपए देने की जरूरत नहीं है. सिर्फ और सिर्फ 1 रुपए में आप भी सोना खरीद सकते हैं. इस बार दिवाली पर अपने बजट के हिसाब से गोल्ड खरीद सकते हैं. सोने की कीमत चाहें 50,000 हो या फिर 48,000 लेकिन आप 1 रुपए से सोना खरीदने की शुरुआत कर सकते हैं.

कहां से खरीद सकते हैं 1 रुपए में गोल्ड?

आजकल सभी लोग डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं, जाहिर सी बात है आप भी इन ऐप्स का इस्तेमाल करते होंगे. आप पेटीएम, गूगल पे और फोन पे जैसे मोबाइल वॉलेट के जरिए गोल्ड खरीद सकते हैं. आपको 1 रुपए में भी 999.9 शुद्ध सर्टिफाइड गोल्ड मिलेगा.

इसे भी पढ़ें – Sonu Nigam की पत्नि के लुक्स के सामने फेल हैं कई एक्ट्रेस, लोग मानते हैं अपना आइडल, देखिए Photos …

कैसे खरीद सकते हैं डिजिटल गोल्ड

  • आपको सबसे पहले गूगल प्ले को ओपन करना होगा.
  • इसके बाद में नीचे स्क्रॉल करके आपको गोल्ड आइकन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद मैनेज योर मनी में Buy Gold का ऑप्शन चुनें.
  • अब आपको अमाउंट एंटर करनी होगी, जितने रुपए का गोल्ड खरीदना है.
  • बता दें आपको इस पर 3 फीसदी जीएसटी भी देना होगा.
  • अगर आप 5 रुपए का डिजिटल गोल्ड खरीदते हैं तो 0.9 mg मिलेगा.
  • यहां पर आपको गोल्ड को खरीदने और बेचने दोनों का ऑप्शन मिलेगा.
  • अगर आपको बेचना होगा तो सेल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

घर बैठे खरीद जाएगा गोल्ड

इस सुविधा की खास बात यह है कि आपको शुद्ध गोल्ड मिल जाता है. इसके अलावा इसके लिए आपको कहीं भी बाहर जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ही डिजिटल तरीके सो गोल्ड की खरीदारी कर सकते हैं. कई कंपनी डिजिटल गोल्ड पर शानदार ऑफर भी देती हैं तो आपको डिस्काउंट और ऑफर्स का भी फायदा मिल जाएगा.

इसे भी पढ़ें – दुबई में Rakhi Sawant ने शेख से रखी ऐसी मांग, सुनकर भागने लगे शेख …

करा सकते हैं डिलीवरी 

इसके अलावा ग्राहक गोल्ड की डिलीवरी का ऑप्शन भी सलेक्ट कर सकते हैं. बता दें सिक्को की डिलीवरी आपके घर तक हो जाएगी, लेकिन इसके लिए आपको कम से कम आधे ग्राम का गोल्ड खरीदना होगा. इसके अलावा इस इस फिजिकल गोल्ड की प्योरिटी या सेफ्टी की भी चिंता नहीं करनी होती है.