कुमार इन्दर, जबलपुर। जबलपुर में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में बीते दिनों सियासत तेज हो गई है. इस बीच सोमवार को एनएसयूआई ने डॉ. जामदार पर सिटी अस्पताल का गिरफ्तार संचालक सरबजीत सिंह मोखा को बचाने का आरोप लगाया है. जिसको लेकर सोमवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने डॉ. जामदार के खिलाफ हल्ला बोल दिया.
बता दें कि डॉक्टर जामदार का घेराव करने पहुंचे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की पुलिस के हल्की झड़प भी हो गई. हालांकि पुलिस ने मामले को शांत कराने के लिए हल्के बल का प्रयोग किया. वहीं एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर जामदार नकली इंजेक्शन मामले में गिरफ्तार सरबजीत सिंह मोखा को बचाने का प्रयास कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री के उज्जैन पहुंचने पर मचा बवाल, मंत्री से मिलने पहुंची कांग्रेस प्रवक्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक बीते दिनों एक टीवी चैनल पर डॉक्टर जामदार ने बयान दिया था. जिसमें यह बात सामने आई थी कि वे सरबजीत सिंह मोखा के पक्ष में बोल रहे हैं. जिसको लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सोमवार को उनका विरोध किया. प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं का कहना है कि डॉक्टर जामदार सरबजीत सिंह मोखा के पक्ष में हैं, वह नहीं चाहते हैं कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई हो.
इसे भी पढ़ें- महिला ने सड़क पर किया हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस से कहा – चलो कलेक्टर के पास, जानिये फिर क्या हुआ
वहीं इस मामले में डॉक्टर जामदार ने कहा कि वह किसी के पक्ष में नहीं हैं, उनके बयानों को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि यदि कोई दोषी है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक