सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। केंद्र सरकार की किसान विरोधी कृषि नीतियों और उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के विरोध में एनएसयूआई के बैनर तले युवाओं ने राजधानी में मशाल जुलूस निकाला. रैली में विधायक विकास उपाध्याय भी शामिल हुए.

एनएसयूआई पदाधिकारी विशाल चौधरी ने बताया कि महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय, युवाओं को रोजगार और किसान को न्याय की मुद्दों पर आज एनएसयूआई ने मशाल रैली निकाली है. उन्होंने कहा कि हाथरस जैसे घटना पर केंद्र सरकार का मौन रहना बता रहा है कि यूपी में जंगल राज चल रहा है. इसके अलावा आज युवाओं के सामने रोजगार बड़ी संकट है, केंद्र रोजगार उपलब्ध कराने में नाकाम है.

विधायक विकास उपाध्याय ने केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि बीजेपी राज में महिलाओं के साथ अन्याय हो रहा है, युवा पढ़-लिख कर बेरोजगार हैं, किसान परेशान हैं, उनके हक मार ली गई है, और केंद्र सरकार चुप है. पीएम की लोगों तक बात बात में संदेश पहुंचाने वाले आज कहां है. हाथरस मामले में आज तक क्यों कुछ नहीं बोले, देश में इस घटना को लेकर विरोध है, औऱ प्रधानमंत्री चुप है, इसे क्या समझा जाए.