नई दिल्ली। संसद की शहरी विकास मामलों की स्टैंडिंग कमेटी की गुरुवार को महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें आगामी साल के एजेंडों पर मुहर लगाई गई है. इस बैठक में कमेटी के अध्यक्ष के रूप में एक बार फिर वरिष्ठ सांसद जगदंबिका पाल चुने गए हैं.

छत्तीसगढ़ से बीजेपी सांसद सुनील सोनी इस बैठक में शामिल हुए. उन्होंने बताया कि कुल 41 एजेंडे तय किये गए हैं. स्मार्ट सिटी समेत शहरी विकास से जुड़े तमाम विषयों को इसमें शामिल किया गया है. बैठक में यह भी तय हुआ है कि हर महीने तीन बैठकें होंगी. राज्यों में शहरी विकास के चल रहे कामकाज की समीक्षा के लिए संबंधित अधिकारियों को भी कमेटी के समक्ष बुलाया जाएगा. सांसद ने बताया कि स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में जल्द ही रायपुर स्मार्ट सिटी समेत यहां के कई अहम मुद्दों की समीक्षा की जाएगी.