रायपुर. एनएसयूआई ने आज स्कूल शिक्षामंत्री केदार कश्यप के बंगले का घेराव कर दिया. एनएसयूआई ने स्कूल शिक्षा विभाग पर आरोप लगाया है कि प्राइमरी कक्षा के प्रश्न पत्र छपाई में 100 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है.

एनएसयूआई ने घोटाले का यह आंकड़ा विगत पांच सालों का बताया है. एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव कोमल अग्रवाल और हनी सिंह बग्गा ने संयुक्त रूप से बताया कि शिक्षा विभाग ने गोपनीयता के आवरण में बिना टेंडर किये 100 करोड़ रुपए का गोलमाल किया है.

एनएसयूआई के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्कूल शिक्षामंत्री केदार कश्यप के बंगले का घेराव करते हुए पैसे की भुगतान रोकने की मांग की है. साथ ही उच्च स्तरीय जाँच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग रखी है.