रायपुर। छत्तीसगढ़ एनएसयूआई को जल्द ही नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा. प्रदर्शन के आधार पर अध्यक्ष पद के लिए 10 से 12 नामों को फाइनल किया गया है, इन्हें शनिवार को दिल्ली के एनएसयूआई कार्यालय में साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदर्शन के आधार पर प्रदेश के जिन 10-12 पदाधिकारियों का दिल्ली में साक्षात्कार के लिए चयन किया गया है, उनमें भावेश शुक्ला, पूर्णानंद साहू, निखिलकांत साहू, अमित शर्मा, तनमीत छाबड़ा, चमन साहू, नीरज पांडेय और आदित्य सिंह का नाम शामिल है.

NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने बताया कि परफामेंस के आधार पर मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ से 10 से 12 नाम को फाइनल किया गया है. इन्हें दिल्ली में इंटरव्यू के लिए दिल्ली स्थित संगठन कार्यालय में आमंत्रित किया गया है. जल्द ही दोनों ही प्रदेश को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा.

इसे भी पढ़ें : राजधानी में नवविवाहिता से गैंगरेप: नौकरी के लिए निकली थी महिला, बन गई हवस का शिकार…

एनएसयूआई के छत्तीसगढ़ प्रभारी विशाल चौधरी ने नए प्रदेश अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि परफामेंस के आधार पर प्रदेश के 10 से 12 नाम को फाइनल किया गया है. इसमें वर्तमान बॉडी के जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संगठन में ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोड़ने वालों को शामिल किया गया है.