Effigy of CM Nitish Burnt: पटना में प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर अब सियासत तेज हो गई है. छात्रों पर लाठीचार्ज के खिलाफ आज शनिवार 7 दिसंबर को मधेपुरा के भूपेंद्र चौक पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया.

CM नीतीश का फूंका पुतला

जिलाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में विरोध मार्च निकालकर एनएसयूआई के छात्रों ने पार्वती विज्ञान महाविद्यालय परिसर से बिहार सरकार और बीपीएससी के खिलाफ नारेबाजी की और भूपेंद्र चौक मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि, बिहार की डबल इंजन की सरकार छात्र और युवा विरोधी है. एनडीए सरकार के राज में छात्रों का भविष्य सुरक्षित नहीं है.

‘पूरे बिहार में होगा छात्रों का उग्र प्रदर्शन’

निशांत यादव ने कहा कि, छात्र और युवा अपने हक, अधिकार और अपने भविष्य के मांगों को लेकर सरकार के सामने सवाल उठाते हैं, तो सरकार छात्रों के समस्याओं को सुनने के बजाय उनकी आवाज को दबाने के लिए उनपर पुलिसिया बर्बरता पूर्ण दमनात्मक कार्रवाई करवाते हैं. उन पर लाठी चलाई जाती है, जेल में डाला जाता है.

उन्होंने कहा कि, छात्रों पर सरकार के जुल्मों का इंतिहा है. अब पूरे बिहार में छात्रों में आक्रोश फूट रहा है. अगर सरकार ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के मांगों को पूरा नहीं किया तो पूरे बिहार में छात्रों का उग्र प्रदर्शन होगा.

ये भी पढ़ें- Big Breaking: गिरफ्तारी की अफवाह के बाद खान सर की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती