सत्यपाल राजपूत, रायपुर. राजधानी में पीलिया थपने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को मरीज़ों की संख्या 652 तक पहुंच गई है. बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए परीक्षण के लिए 144 कैंप लगाये गए हैं. स्वास्थ्य विभाग अब तक 14 हजार 565 घरों में जाकर परीक्षण कर चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि इलाज के बाद 172 मरीज स्वस्थ हो गए हैं, जिन्हे डिस्चार्ज कर दिया गया है.

उपायुक्त सुभाष मिश्रा और जिला चिकित्सा अधिकारी मीरा बघेल ने बताया कि लगातार कैंप लगाकर मरीज़ों की काउंसलिंग की जा रही है, जिन व्यक्तियों में लक्षण दिखाई दे रहे हैं, उसका रक्त सैंपल भी लिया जा रहा है.

एक ओर पीलिया के मरीज़ों लगातार इलाज जारी है. वहीं दूसरी ओर पानी का सैंपल लेकर प्रभावित इलाकों में टैबलेट क्लोरिन बांटा जा रहा है. लोगों को कैंप लगाकर खाने-पीने में सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. मरीज अभी मिलते रहेंगे, क्योंकि जो पहले से पीड़ित हो चुके हैं, उनमें धीरे-धीरे करके पीलिया उभर रहा है. पीलिया का दौर 15 दिन से पचपन दिन तक का होता है.