अजय शर्मा, भोपाल। मध्य प्रदेश समेत देश के अन्य राज्यों मेंइन दिनों कंजक्टिवाइटिस (conjunctivitis) की बीमारी तेजी से फैल रही है। कई लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। इस बीमारी से लोगों की आंखें लाल और चेहरे पर सूजन भी आ रही है। अकेले भोपाल में 20 हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी से जूझ रहे है। जिसके बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने इसके लिए अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही इसकी रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश जारी करते हुए जागरूकता अभियान भी शुरू किया है। अस्पतालों में बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर डॉक्टरों ने भी दिशा निर्देश जारी किए है। बाजार में बीमारी की दवाइयों को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग महकमे को निर्देश दिए गए है। 

MP में तेजी से फैल रहा कंजक्टिवाइटिस वायरस: आंखें लाल और चेहरे पर आ रही सूजन, क्या है बीमारी ? जानिए इसके लक्षण और बचाव के उपाय

बीमारी के लक्षण

कंजंक्टिवाइटिस होने पर आंखों का लाल हो जाना, पलकों का सूजना, हल्का सिर दर्द, आंखों से पानी आना, आंखों से सफेद कचरा, डिस्चार्ज आना, पलकों का चिपक जाना हैं। संक्रमण के कारण होने वाली कंजंक्टिवाइटिस सामान्य सर्दी, बुखार, खांसी के साथ या बाद में भी हो सकती है। एलर्जी के कारण होने वाली कंजंक्टिवाइटिस में मुख्य कारण परागण धूल से दवाओं से एलर्जी हो जाना होता है। इसमें मरीज आंखों में सूजन, लालिमा, खुजलाहट, पानी आना, जलन की शिकायत करते हैं।

आपकी आंखें थोड़ी भी हो जाए लाल तो हो जाएं सावधान, तेजी से फैल रहा है आंखों का संक्रमण, ऐसे करें बचाव…

आई फ्लू के लक्षणों में रखे इन बातों का ध्यान  

बारिश आते ही आंखों में चुभन, पानी निकलना, आंख लाल होना और आंखों में जलन होना शुरू हो जाता है जो कंजक्टिवाइटिस (आई फ्लू) का लक्षण है। अगर किसी को यह लक्षण होते है तो आंखों को छुएं न, आंखों को रगड़ें नहीं, व्यक्तिगत सामान जैसे ड्रोप, रुमाल, तौलिया, आदि का आदान-प्रदान न करें। व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखें। अपने परिवार वालों से दूरी बनाकर रखें। 

MP : पार्षद सहित 20 लोगों पर FIR, जानिए क्या है पूरा मामला ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus