सुदंरगढ़. जिले में डेंगू और स्क्रब-टाइफास दोनों खतरनाक स्तर पर पहुंच गये हैं. संक्रमण दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है और कम होने का कोई संकेत नहीं दिख रहा है. जिले में बुधवार तक स्क्रब टाइफस के 292 मामले की पहचान हो चुके हैं. वहीं जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 223 तक पहुंच गया है.

सुंदरगढ़ जिले में टाइफाइड बुखार का पहला मामला पिछले जनवरी में सामने आया था. फिर बाद में संक्रमण थोड़ा कम हो गया था. लेकिन अगस्त से इस संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई. गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों में स्क्रब टाइफस के 42 नए मामले सामने आए हैं. गुरुवार को कुल 47 सैंपल की जांच हुई, जबकि 9 मामले सामने आये. जिले में 20 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 74 सैंपलों की जांच हो चुकी है. यानी आज जिले में पॉजिटिव रेट 27.02% है. इसी तरह, बुधवार को 69 नमूनों की जांच की गई और 13 मामले सामने आए.

स्क्रब टाइफस की तरह डेंगू का संक्रमण भी जिले में चिंताजनक स्तर पर पहुंच गया है. बीते शनिवार तक जिले में 322 डेंगू मरीजों की पहचान हो चुकी है. कुल मामलों में से केवल राउरकेला में 198 (61.49%) मामले सामने आये हैं. आरएसपी शहरी क्षेत्र से 130 लोगों की पहचान की गई है, जबकि राउरकेला महानगरीय क्षेत्र से 54 लोगों की पहचान की गई है और रेलवे कॉलोनी से 14 लोगों की पहचान की गई है. बाकी के 124 संक्रमित लोग जिले के विभिन्न क्षेत्रों के हैं.

संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कई कार्यक्रम शुरू किये गये हैं. विभिन्न क्षेत्रों में जन जागरूकता कार्यक्रम, बैठकें आदि आयोजित की जा रही हैं. हालाँकि, जनता अभी भी इसे गंभीरता से नहीं ले रही है. बीमारी के लक्षण दिखते ही डॉक्टर की सलाह से दवा लेने की सलाह दिया जाने के बावजूद कई मामलों में उसको अनदेखा किया जाता है. इसलिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने जागरूक रहने और दूसरों को सचेत करने का निर्दश किया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें