सदफ हामिद, भोपाल। मेडिकल हेल्थ नर्स एसोसिएशन के बाद अब स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग की नर्सों ने हड़ताल शुरु कर दिया है। आज राजधानी के सरकारी हमीदिया अस्पताल की करीब 300 और सुल्तानिया की 100 नर्सें हड़ताल पर हैं।

नर्सों ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आज एक दिन के सामूहिक अवकाश पर रहने का निर्णय लिया है। मरीजों का इलाज प्रभावित न हो इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने एनएचएम की ओर से कोविडकाल में तैनात 170 स्टाफ समेत नर्सिंग की छात्राओं की ड्यूटी  लगाई गई है।

नर्सेस एसोसिएशन 29 जून को बैठक करेंगे और मांगे नहीं मानने पर 30 जून से सामूहिक हड़ताल की चेतावनी दी है। नर्सों के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा सकती है।

इसे भी पढ़ें ः मप्र में सहारा प्रमुख सुब्रत राय सहित 6 लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज