Tim Southee, Most sixes in Test cricket: न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर टिम साउदी चर्चा में हैं. वो इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर का आखिरी मुकाबला खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने बल्ले से बड़ा कमाल किया. आखिरी टेस्ट की पहली पारी में 3 छक्के ठोकने के बाद टिम साउदी ने कई दिग्गजों को पछाड़ दिया है.

Tim Southee, Most sixes in Test cricket: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 9 विकेट पर 315 रन बना लिए हैं. पहले दिन 10 वें नंबर पर बैटिंग करते उतरे टिम साउदी ने बल्ले से कमाल दिखाया. उन्होंने 10 गेंदों पर 21 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 1 चौका शामिल रहा. साउदी के टेस्ट करियर का यह आखिरी मुकाबला है, जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में स्टार ऑलराउंडर रहे जैक कैलिस को पछाड़ दिया.

इंग्लैंड के खिलाफ 21 रनों की इस पारी के दम पर टिम साउदी ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 98 छक्के लगा लिए हैं और क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, जबकि अफ्रीकी दिग्गज जैक कैलिस को पीछे छोड़ दिया.

टिम साउदी ने इन दिग्गजों को पछाड़ा

टेस्ट में साउदी के नाम अब 98 छक्के हो गए हैं और वो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं. उनके बाद क्रिस गेल और जैक कैलिस का नाम है. इस लिस्ट में रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग, एंजलो मैथ्यूज, ब्रायन लारा जैसे दिग्गज साउदी से पीछे हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी

बेन स्टोक्स – 133 छक्के
ब्रेंडन मैकुलम – 107 छक्के
एडम गिलक्रिस्ट – 100 छक्के
टिम साउदी – 98 छक्के
क्रिस गेल – 98 छक्के
जैक कैलिस – 97 छक्के

टिम साउदी का क्रिकेट करियर कैसा रहा?

टिम साउदी की गिनती दुनिया के स्टार तेज गेंदबाजों में होती है. उन्होंने 2008 में कीवी टीम के लिए टेस्ट डेब्यू किया था, तब से लेकर अब तक 107 टेस्ट खेले हैं, जिनमें 389 विकेट निकाले और बल्ले से 2243 रन बनाए, जिसमें 7 फिफ्टी भी शामिल हैं.  161 वनडे में उनके नाम 221 विकेट हैं. वहीं टी20 के 125 मैचों में 164 शिकार किए हैं.

टेस्ट: 107 मैच, 389 विकेट, 2243 रन (7 अर्धशतक)

अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल काफी रोमांचक रहा. न्यूजीलैंड ने 315 रन बना लिए हैं और टीम के टॉम लैथम, केन विलियमसन और मिचेल सेंटनर ने शानदार प्रदर्शन किया. टिम साउदी ने छक्कों के मामले में क्रिस गेल की बराबरी की और अपने आखिरी टेस्ट मैच में शानदार पारी खेली. पहले दिन इंग्लैंड के लिए मैथ पॉट्स और गस एंटिंकसन ने 3-3 विकेट लिए. ब्रायडन कॉर्स ने 2 जबकि बेन स्टोक्स ने 1 विकेट लिया.