इन्द्रपाल सिंह इटारसी। मध्यप्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी में मंगलवार की शाम करीब 5 बजे रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म में लगे कोच डिस्प्ले स्क्रीन पर आपत्तिजनक और अश्लील शब्द डिस्प्ले होने से हड़कंप मच गया। यह घटना रेलवे यात्री प्रतीक्षालय के बाहर लगे डिस्प्ले पर हुई। किसी यात्री ने इसका वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

भ्रष्ट पंचायत सचिव को 5 साल का कारावास: सरकारी रिकॉर्ड में हेराफेरी कर किया था 10 लाख रुपए का गबन, कोर्ट ने 1.5 लाख जुर्माना भी लगाया

बता दें कि रेलवे स्टेशन पर लगा यह डिस्प्ले ठेकेदार संचालित करता है। आशंका है कि किसी तकनीकी चूक या कर्मचारियों की हरकत के कारण आपत्तिजनक मैसेज डिस्पले पर रन हो गया। सूत्रों ने बताया कि इधर वीडियो वायरल होने से रेलवे में हड़कंप मचा हुआ है।

लापरवाही ने ली जान! करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम, इधर मूंगफली के पैसों के विवाद में पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ठेकेदार से हो रही पूछताछ

डिस्पले सिस्टम संचालित करने वाले विभाग और ठेकेदार से पूछताछ की जा रही है। हालांकि अधिकारी इस मामले को लेकर ज्यादा बात करने से परहेज कर रहे हैं। बता दें कि शाम 5 बजे अश्लील शब्द डिस्प्ले में दिखे। उप स्टेशन प्रबंधक को शिकायत मिली, जिस पर उन्होंने तत्काल एक्शन ले लिया। इस मैसेज की वजह से स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को भी असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। वहीं देश के बड़े रेलवे जंक्शन के डिस्प्ले पर चले मैसेज के बाद रेलवे की निगरानी और ठेकेदार की लापरवाही भी उजागर हुई है।

उमा भारती बोलीं- रेप केस में टॉप पर पहुंचा MP: टीकमगढ़ में कहा- शराबी लोग ही करते हैं दुष्कर्म

वीडियो में अश्लील शब्द हैं कृपया देखते समय ध्यान रखें।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus