Odisha Economic Growth: भुवनेश्वर. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार को लोकसभा में पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण 2025-26 की तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह सर्वे राज्य की समावेशी और टिकाऊ विकास की दिशा में लगातार हो रही प्रगति को दिखाता है.

सीएम माझी ने अपने X हैंडल पर लिखा कि आर्थिक सर्वेक्षण 2025-26 यह साफ करता है कि ओडिशा लगातार समावेशी और स्थायी विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है.

Also Read This: ओडिशा सरकार ने अपना फैसला लिया वापस, तंबाकू और पान मसाला पर नहीं हैं बैन, जारी किया स्पष्टीकरण, देखें अधिसूचना

Odisha Economic Growth
Odisha Economic Growth

Also Read This: “समीक्ष्य पोर्टल” से राज्य भर में चल रही परियोजनाओं की भौतिक और वित्तीय प्रगति को कर सकेंगे ट्रैक : मोहन चरण माझी

मुख्यमंत्री ने सर्वे में दिए गए आंकड़ों पर संतोष जताया. उन्होंने बताया कि ओडिशा का नेट स्टेट डोमेस्टिक प्रोडक्ट यानी NSDP 2023-24 में 6.99 लाख करोड़ रुपये था, जो 2024-25 में बढ़कर अनुमानित 7.90 लाख करोड़ रुपये हो गया है. इस दौरान राज्य की विकास दर 13.04 प्रतिशत रही है. वहीं प्रति व्यक्ति NSDP बढ़कर 1,68,966 रुपये तक पहुंच गया है, जो लोगों की बढ़ती आमदनी और बेहतर जीवन स्तर को दिखाता है.

कृषि क्षेत्र की प्रगति पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि राज्य की विकास नीति का अहम हिस्सा बनी हुई है. उन्होंने बताया कि ओडिशा देश के शीर्ष तीन सूरजमुखी उत्पादक राज्यों में शामिल है. इसके साथ ही राज्य में वित्तीय समावेशन भी मजबूत हुआ है. बैंक जमा बढ़कर 5.83 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गए हैं, जिससे बचत और निवेश को बढ़ावा मिला है.

Also Read This: गंजाम के जंगलों में शुरू हुई काला हिरण की सालाना गिनती, वन विभाग को बढ़ी संख्या की उम्मीद

सीएम माझी ने कहा कि ओडिशा की वित्तीय स्थिति मजबूत है. इससे बुनियादी ढांचे, शिक्षा और सामाजिक कल्याण से जुड़ी योजनाओं में लगातार निवेश किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि शिक्षा और गरीबी हटाने के क्षेत्र में हुई प्रगति सरकार की समावेशी विकास की सोच को दिखाती है. सरकार इस विकास को हर ओडिया के लिए ज्यादा आय, बेहतर रोजगार और नए अवसरों में बदलने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

Also Read This: विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, SCB मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर 2.63 लाख कैश के साथ पकड़े गए

गौरतलब है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2026 पेश किया. इसमें कहा गया है कि वैश्विक अनिश्चितताओं और अमेरिकी टैरिफ के असर के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

सर्वे के मुताबिक, भारत की संभावित विकास दर को तीन साल पहले के 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.0 प्रतिशत कर दिया गया है. इसकी वजह लगातार हो रहे घरेलू सुधार और सार्वजनिक निवेश को बताया गया है, जो अर्थव्यवस्था की विकास क्षमता को मजबूत कर रहे हैं.

Also Read This: एंटरप्राइज ओडिशा 2026 में पश्चिमी ओडिशा को 52 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 20 हजार नौकरियों की उम्मीद