Odisha Investors Meet 2026: भुवनेश्वर. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शुक्रवार को कोलकाता में आयोजित ओडिशा इन्वेस्टर्स मीट रोडशो से लौटने के बाद कहा कि पूर्वी भारत अब सिर्फ संभावनाओं वाला क्षेत्र नहीं रहा, बल्कि प्रदर्शन करने वाला क्षेत्र बन गया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य पुरवोदय विजन के तहत औद्योगिक विकास के अगले चरण में भागीदारी के लिए पूरी तरह तैयार है.

Also Read This: शर्मनाक घटना ! नवजात को फेंकना चाह रहे थे नदी में, बच्चा गिरा बैराज गेट पर, नवजात बच्चे का शव बरामद

आईटीसी सोनार में उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री माझी ने सहयोगी पूर्वी विकास मॉडल की बात कही, जहां राज्य आपसी सहयोग से इंटीग्रेटेड वैल्यू चेन और मजबूत औद्योगिक कॉरिडोर तैयार कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ओडिशा की वित्तीय मजबूती, नीतिगत स्थिरता और तेज निर्णय लेने की क्षमता इसे संसाधन आधारित अर्थव्यवस्था से वैल्यू-एडेड मैन्युफैक्चरिंग हब में बदलने में मदद कर रही है.

Odisha Investors Meet 2026
Odisha Investors Meet 2026

Also Read This: राउरकेला विमान हादसा: क्रैश में पहली मौत, इलाज के दौरान घायल सुशांत कुमार बिस्वाल ने तोड़ा दम

उन्होंने आगे बताया कि पारादीप, धामरा और गोपालपुर में स्थित राज्य के बंदरगाह पूर्वी और मध्य भारत के लिए पोर्ट आधारित औद्योगीकरण में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

कोलकाता रोडशो के दौरान 130 हाई-लेवल वन-ऑन-वन मीटिंग्स हुईं. इसके अलावा टेक्सटाइल, मेटल, प्लास्टिक और केमिकल, तथा फार्मास्यूटिकल्स जैसे चार सेक्टोरल राउंडटेबल भी आयोजित किए गए, जिससे रणनीतिक क्षेत्रों में निवेशकों की मजबूत रुचि देखने को मिली.

Also Read This: कोलकाता दौरे पर CM माझी: निवेश और उद्योग विस्तार पर इन्वेस्टर्स से की बड़ी बातचीत

इन बैठकों के परिणामस्वरूप ₹81,864 करोड़ के निवेश और करीब 63,000 नौकरियों की क्षमता वाले 27 एमओयू साइन हुए. इसके साथ ही ₹18,453 करोड़ के 19 नए निवेश प्रस्ताव भी मिले हैं, जिनसे लगभग 27,600 नौकरियां पैदा होने की संभावना है. मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि असली परीक्षा इन परियोजनाओं को समय पर जमीन पर उतारने की होगी.

इस कार्यक्रम में 500 से अधिक उद्योग प्रतिनिधियों ने भाग लिया. उद्योग मंत्री संपद चंद्र स्वैन ने कहा कि ओडिशा अब पूर्वी भारत के लिए एक प्राकृतिक विस्तार केंद्र के रूप में उभर रहा है. राज्य सरकार 27-28 जनवरी 2026 को राउरकेला में ‘एंटरप्राइज ओडिशा’ का आयोजन करेगी, ताकि निवेशकों की रुचि को वास्तविक परियोजनाओं में बदला जा सके.

Also Read This: ओडिशा सरकार ने 10 जिलों में लॉन्च की नारी अदालत, महिलाओं को मिलेगा तुरंत इंसाफ