Odisha News: गंजाम. गंजाम जिले के तारासिंघी पुलिस सीमा के तहत बुढाबारी गांव में रविवार सुबह एक महिला मृत पाई गई.
मृतक की पहचान रश्मिता मल्लिक के रूप में की गई है. खबरों के मुताबिक, रश्मिता की शादी तीन साल पहले बुढाबारी गांव के दीपू बारिक से हुई थी और उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए नियमित रूप से परेशान करते थे. मृतक के परिजनों ने दावा किया कि दहेज के लिए उसके ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी और घटना की जानकारी पुलिस को दी.
घटना की सूचना मिलने पर तारासिंघी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भंजनगर मेडिकल भेज दिया है.
बाद में पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.