ओड़िशा. भुवनेश्वर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने करीब तीन महीने बाद अपने बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) की सेवाएं दो नवम्बर से फिर से शुरू करने का फैसला किया है.
एम्स भुवनेश्वर ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘ बढ़ती मांग और मरीजों की जरूरत को पूरा करने के लिए हमने दो नवम्बर से ओपीडी सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है.’’ कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों के मद्देनजर 10 जुलाई से ओपीडी बंद है. बयान में कहा गया कि आठ नवम्बर तक एक दिन में केवल 30 मरीजों का पंजीकरण ही किया जाएगा.
इसके बाद नौ नवम्बर से एक सप्ताह तक के लिए 50 मरीजों का पंजीकरण किया जाएगा और फिर स्थिति का आकलन कर धीरे-धीरे इस संख्या को बढ़ाया जाएगा.