Odisha News: भुवनेश्वर. दिवाली बस एक दिन दूर है, ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में निर्दिष्ट और आवंटित क्षेत्रों में पटाखों की दुकानें स्थापित की गई हैं.

खबरों के मुताबिक, अग्निशमन विभाग द्वारा जारी उचित एहतियात के साथ भुवनेश्वर में पटाखों की दुकानें केवल खुले मैदानों में लगाई गई हैं. यहां बता दें कि खतरनाक और पर्यावरण प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों पर सख्त प्रतिबंध लगाए गए हैं.

भुवनेश्वर में लाइसेंसी पटाखा दुकानों में ग्रीन पटाखे बेचे जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक मंदिरों के शहर भुवनेश्वर में करीब 200 लोगों को पटाखा दुकान का लाइसेंस जारी किया गया है.

भुवनेश्वर के बरमुंडा, शहीद नगर, यूनिट 2 बॉयज हाई स्कूल फील्ड, पाटिया, डमना, नाहरकांटा, चंद्रशेखरपुर, गाड़कना, पांड्रा, लक्ष्मीसागर, पोखरीपुट, आईगिनिया आदि स्थानों पर पटाखों की दुकानें स्थापित की गई.