Odisha Soldier Death Kashmir: भुवनेश्वर. नयागढ़ जिले के आनंदपल्ली गांव के 31 साल के जवान का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया.

रिपोर्ट के मुताबिक, जीतू बेहरा उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार इलाके में सेना में नायक के पद पर तैनात थे. 26 जनवरी, सोमवार को ड्यूटी के दौरान उन्हें संदिग्ध हार्ट अटैक आया और वह गिर पड़े. उन्हें तुरंत एक स्थानीय हेल्थ सेंटर ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके.

Also Read This: मलकानगिरी : बारूदी सुरंग विस्फोट में 11 जवान घायल

Odisha Soldier Death Kashmir
Odisha Soldier Death Kashmir

Also Read This: CM माझी ने राउरकेला में किया 25वें एंटरप्राइज ओडिशा में OMC पवेलियन का उद्घाटन

बुधवार शाम को उनका पार्थिव शरीर गांव लाया गया. उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. गांव में एक जुलूस भी निकाला गया. इटामाटी और नयागढ़ जिले के पुलिसकर्मियों ने भी जवान को श्रद्धांजलि दी.

गांव अब भी उनकी अचानक हुई मौत के सदमे में है. उनकी पत्नी इस दुख को सहन नहीं कर पा रही हैं. जीतू की शादी कुछ महीने पहले ही हुई थी.

Also Read This: OJEE 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, परीक्षा मई में

Also Read This: रायगड़ा में हेडमास्टर पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला, हालत गंभीर