ODOP museum : अयोध्या. अयोध्या के राम कथा संग्रहालय में ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ (ODOP) म्यूजियम स्थापित किया जाएगा. इसमें चयनित सभी वस्तुओं को प्रदर्शित किया जाएगा. अयोध्या के जिला मजिस्ट्रेट, नीतीश कुमार ने कहा कि “विभिन्न स्थानों का निरीक्षण करने के बाद ये निर्णय लिया गया कि ओडीओपी (ODOP) म्यूजियम राम कथा संग्रहालय से संचालित होगा”.

अयोध्या प्रशासन ने राम कथा संग्रहालय का चयन किया है ताकि यहां आने वाले भक्तों को ओडीओपी (ODOP) लेखों के बारे में भी पता चल सके. ये म्यूजियम राज्य सरकार की राज्य भर के प्रमुख जिलों में ओडीओपी संग्रहालय स्थापित करने की पहल के हिस्से के रूप में आएगा.

2018 में हुई थी ODOP की शुरुआत

अयोध्या प्रशासन ने राज्य के पर्यटन विभाग को राम कथा संग्रहालय विकसित करने का आदेश दिया है. बता दें कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने जनवरी 2018 को ओडीओपी (ODOP) योजना शुरू की थी.

इसे भी पढ़ें : IAS TRANSFER : राज्य सरकार ने 13 IAS अधिकारियों का किया तबादला, 20 PCS भी किए गए इधर-उधर