आज के समय आपको हर घर में Money Plant देखने को मिल जाएगा. मनी प्लांट को लेकर लोगों का मानना है इससे घर में सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. हालांकि इसकी सही दिशा होना भी जरूरी है. Money Plant को दक्षिण या पूर्ण की दिशा में रखने से परिवार के लोगों पर पॉजिटिव प्रभाव देखने को मिलता है. इसके बाद कुछ उपायों से भी मां लक्ष्मी की कृपा पाई जा सकती है. Read More – Summer Special Recipe : गर्मी में खाएं ठंडा-ठंडा ककड़ी का रायता, Body की Dehydration से रखता है दूर …

  • मान्यता है कि मां लक्ष्मी को दूध और दूध से बनी चीजें बेहद प्रिय हैं. इसलिए मां लक्ष्मी को दूध से बनी चीजें भोग लगाने का विधान है. ऐसे में अगर आप Money Plant में पानी देते समय कुछ बूंदे दूध की डाल देंगे तो किस्मत बदलने में जरा भी देर नहीं लगेगी. साथ ही, मां लक्ष्मी आप पर मेहरबान हो जाएगी, जिससे छप्पर फाड़ पैसा बरसेगा. वास्तु जानकारों का मानना है कि मनी प्लांट में दूध चढ़ाने से वे तेजी से बढ़ता है और तेजी के साथ आपकी किस्मत चमकने लगती है. ऐसे में मां लक्ष्मी स्थाई निवास करती है. इस प्रयोग को शुक्रवार के दिन करना बेहतर होगा.
  • दूध डालते समय ध्यान रखें कि सारा दूध ही Money Plant में नहीं चढ़ाना है. क’चे दूध की कुछ बूंदे पानी में मिलाकर चढ़ा दें. Read More – गर्मी में स्किन को ठंडक देकर फ्रेश रखता है पुदीना, ये 6 फैसपैक आपकी स्किन को रखेंगे हाइड्रेट और Pimple Free …
  • इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि मनी प्लांट का पौधा सही दिशा में लगाया हो. वास्तु के अनुसार मनी प्लांट को सही दिशा में लगाने पर ही शुभ फलदायी होता है.बता दें कि घर के अग्नेय दिशा में रखना उचित माना जाता है. मान्यता है कि घर की इस दिशा में Money Plant लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. वहीं, आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए साउथ ईस्ट जोन में रखना शुभ माना जाता है.