सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. एक बार फिर प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर मोर्चा खोल दिया है. चरणबद्ध तरीके से इनका आंदोलन जारी है, इसी कड़ी में आज बुढ़ा तालाब धरना स्थल पर प्रदेश भर के अधिकारी कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर हल्ला बोल रहे हैं.

महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के बैनर तले छत्तीसगढ़ राज्य के मंत्रालयीन, संचालनालय और समस्त कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारी, शिक्षकों का संयुक्त फोरम के बैनर तले ये आंदोलन जारी है.

इसे भी पढ़ें – 2 साल बाद सामान्य सभा में पेश किया जाएगा नगर निगम का बजट, जनप्रतिनिधि सदन में दे सकेंगे सुझाव …

मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र राजपूत ने बताया कि लंबी 14% महंगाई भत्ता और सातवाँ वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी है. लंबी 14% महंगाई भत्ता DA को एरियर सहित तत्काल दिया जाए, साथ ही गृह भाड़ा भात्ता को सातवें वेतनमान के आधार पर पुनः रक्षित किया जाए.

इसे भी पढ़ें – छग विधानसभा : प्रदेश में बढ़ते अपराध भाजपा विधायकों ने उठाए सवाल, आसंदी ने स्थगन प्रस्ताव किया अग्राह्य…

साथ ही बताया गया कि 7 मार्च को सभी जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपा गया. उसके बाद 11 मार्च को आज राजधानी रायपुर में धरना देकर पैदल मार्च कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा. उसके बाद भी मांग नहीं मानी गई, तो 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक प्रदेश के समस्त कर्मचारी अधिकारी सामूहिक अवकाश लेकर जिला और ब्लॉक मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद भी अगर मांग नहीं मानी गई और फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा.