सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. राजधानी रायपुर के नगर निगम का बजट 15 मार्च को सामान्य सभा में प्रस्तुत किया जाएगा. नगर निगम के बजट को लेकर आज निगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते 2 सालों में कोरोना की वजह से सभी सदस्य प्रत्यक्ष सुझाव नहीं दे पाए थे. इस बार सामान्य सभा में सभी सदस्य अपने सुझाव रखेंगे. इसके साथ ही शहर की जरूरतों को लेकर भी चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि शहर महानगर का आकार ले रहा है. शहर के विकास के लिए सदस्यों से चर्चा की अपेक्षा रहेगी.

इसे भी पढ़ें – UP के रुझानों में BJP आगे, डॉ. रमन ने योगी को फोन पर दी बधाई, कहा- सर प्रणाम, ऐसा लग रहा है हम…

सभापति प्रमोद दुबे ने सदस्यों से आग्रह किया कि वह प्रश्नकाल के उपरांत पारित बजट पर चर्चा में भाग लें और रायपुर शहर के विकास के लिए सुझाव दे सदस्यों के सामने पहली बार इस बजट में चर्चा होगी, क्योंकि पिछले दो सालों से कोरोना के कारण सुझाव नहीं दे पाए थे, इसके लिए शहर के विकास के साथ-साथ अपने वार्डों के विकास के लिए सकारात्मक सुझाव दें.

इसे भी पढ़ें – छग विधानसभा : प्रदेश में बढ़ते अपराध भाजपा विधायकों ने उठाए सवाल, आसंदी ने स्थगन प्रस्ताव किया अग्राह्य…

इसके साथ ही यह भी कहा कि तथ्यात्मक पहलुओं पर चर्चा करेंगे तो बेहतर होगा. साथ ही सदन का समय भी अन्य पार्षदों के चर्चा के लिए उपयुक्त होगी. एक ही विषय पर बार-बार चर्चा करने से बचना आवश्यक है, ताकि सभी सदस्यों को मौका मिल पाए.