चंडीगढ़। कोरोना वायरस के मामले कम होने के बाद अब देशभर के स्कूल और कॉलेजों में ऑफलाइन क्लासेज शुरू हो गई हैं. पंजाब यूनिवर्सिटी में भी 4 मार्च से ऑफलाइन क्लासेज शुरू हो जाएंगी. पंजाब यूनिवर्सिटी ने इसे लेकर बयान जारी किया है और बताया है कि इस शैक्षणिक सत्र में क्या-क्या बदलाव स्टूडेंट्स को देखने के लिए मिल सकते हैं.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यूक्रेन से पंजाबी छात्रों को वापस लाने में PM मोदी से की हस्तक्षेप की मांग

 

जुलाई के अंत तक परीक्षाएं

पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ”चार मार्च से ऑफलाइन क्लासेस को दोबारा शुरू किया जा रहा है. यूनिवर्सिटी ने एकेडमिक ईयर में भी बदलाव करने का फैसला किया है. नया समेस्टर 14 जून 2022 को खत्म हो जाएगा.” जुलाई के अंत तक पंजाब यूनिवर्सिटी में एग्जाम होंगे. इस सेमेस्टर की परीक्षा 16 जून से शुरू हो जाएगी. सभी कक्षाओं के एग्जाम 30 जुलाई तक ले लिए जाएंगे. पंजाब यूनिवर्सिटी को एग्जाम की तारीखों में बदलाव करना पड़ा है. पिछले समेस्टर के एग्जाम लेते हुए टीचर्स की हड़ताल के चलते देरी का सामना करना पड़ा था. पंजाब यूनिवर्सिटी के टीचर्स अपने आय का मुद्दा उठा रहे थे. हालांकि अब टीचर्स की हड़ताल खत्म हो चुकी है.

लिव इन रिलेशनशिप पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की टिप्पणी, कहा- ‘समय तेजी से बदल रहा है, अपने रूढ़िवादी नजरिए को भी बदलें’

 

सेमेस्टर एग्जाम के बाद लगेंगी छुट्टियां, 1 अगस्त से 15 अगस्त तक मिलेगा ब्रेक

पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से समेस्टर एग्जाम के बाद छात्रों को छुट्टियां दी जाएंगी. यूनिवर्सिटी ने जानकारी दी है कि समेस्टर एग्जाम के बाद 1 अगस्त से 15 अगस्त तक स्टूडेंट्स को ब्रेक मिलेगा.