रायपुर. राजधानी में  स्थित 50 साल पुरानी स्कूल देशबंधु इंग्लिश मीडियम स्कूल के 1992 बैच के छात्र,छात्राओ जो अब भारत के विभिन्न राज्य और दुबई,ऑस्ट्रेलिया तक बसे हुए है ने कोरोना बीमारी के खिलाफ एक अनोखी मुहिम शुरू की है.

विष्णु सारडा ने बताया कि एक वीडियो और पिक्चर के माध्यम से कोरोना से सावधानी के लिए मोदीजी और सरकार ने जो आहवान किया है उसको दर्शाया गया है. सभी साथियो ने अपने घर पर ही बैठकर अलग अलग पोस्टर संदेशो के साथ बनाएं, और उसको इस तरीके से संजोया की देश, विदेश स्थित सभी साथी एक साथ इसका आह्वान कोरोना के खिलाफ करते दिख रहे है.

रायपुर से विष्णु सारडा,मनोज तपाड़िया,सुनील दम्मानी,रमेश सोमानी,हितेश पिथालिया, अरविंद भाँगला,वर्षा जैन, प्रभाकर राव, उड़ीसा से सीमा अग्रवाल,मध्यप्रदेश से सतपाल कौर और राजश्री फब्वानी, झारखंड से प्रीति कारा, दुबई से चिराग शाह औऱ कई साथी शामिल है . सोशल मीडिया मे संदेशो को शानदार समर्थन मिल रहा। इस पहल को देखकर कई लोग इसमे जुड़ते जा रहे और कोरोना के खिलाफ जागरूकता का सन्देश दे रहे हैं.