आंध्र प्रदेश| युट्यूब  और इन्टरनेट आज कि तारीख में यंग इण्डिया के लिए अपने  हुनर को  दुनिया के सामने लाने का सबसे आसान और बड़ा मंच है.  लेकिन क्या आप यूट्यूब के सबसे बुजुर्ग यूट्यूबर को जानते है?
आन्ध्र प्रदेश की मस्तानाम्मा आज इन्टरनेट कि दुनिया में एक चर्चित नाम है. 106 साल की ये महिला यूट्यूब मेंअपने कुकिंग वीडियो के लिए फेमस है. पाक कला में उनकी निपूर्णता उनकी प्रसिद्धि का कारण है.

106 साल कि मस्तानाम्मा का यूट्यूब में अपना एक चैनल भी है. जिसका नाम ‘कंट्री फ़ूड’ है. इसमें आन्ध्र प्रदेश के कुछ प्रसिद्ध पकवानों को बनाने कि विधि बताई जाती है जिसे बनाती हैं खुद मस्तान्मा. इतना ही नहीं कंट्री फ़ूड के ढाई लाख से भी ज्यादा सब्सक्राईबर हैं. इस चैनल को उनके पोते के. लक्ष्मण ने शुरू किया था. इस  वाकये ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कुछ भी करने के लिए उम्र कभी आड़े नहीं आती.