पंकज भदौरिया, दन्तेवाड़ा. दो पहिया वाहन की डिग्गी में अवैध शराब का परिवहन करते पांच युवकों को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया है. मामला जिले के बारसूर क्षेत्र अंतर्गत का है. रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान शाम को निकलने वाले वाहन चालकों की सघन जांच की जा रही थी. जिसके दौरान इन युवकों के द्वारा दो पहिया वाहन की डि्गगी में अवैध शराब का परिवाहन करते पाया गया. गीदम पुलिस ने पकडे गए सभी शराबकारोबारियों शराब जब्त कर अबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.

अवैध शराब का परिवहन कर रहे युवकों में मनोज सुराना, उलास दिवान, फलतुराम मंडावी, सनकू, रमेश यादव, अर्जुन सिंह  है. जिनमें से मोटरसाइकल क्रमांक सीजी 18 एन 0153 और सीजी 18 एम 6641 और कमांडर वाहन सीजी 18 टी 0147 और एक्टिवा काले रंग की बिना नम्बर की गाड़ी में अलग अलग अंग्रेजी शराब रखकर जा रहे थे. सभी के पास से रॉयल स्टेज 20 नग, एम्पायर दारू 30 नग, और 180 नग सादी शराब बरामद की गई है.

आचार संहिता लगने के बाद पुलिस की चौकसी जिले भर में बढ़ गयी है. जिससे चुनाव प्रचार में मतदाताओं के लुभाने के लिए अपनाये जाने वाले हथकंथे में जिनमें शराब, कंबल, साड़ी, व अन्य अवैध कार्यों पर पुलिस प्रशासन के द्वारा सख्ती के साथ पालन किया जा रहा है.