मुंबई. कोरोना के कारण देश के हालत बेहद विकराल हो गई है. हर दिन देश में नए संक्रमित के मिलने की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इस दौर में लोग ऑक्सीजन, आईसीयू बेड, वैक्सीन जैसी चीजों के लिए भटक रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड एक्टर Varun Dhawan ने जरूरत की चीजों के दान के महत्व पर प्रकाश डाला है. एक्टर Varun Dhawan ने शनिवार को प्रशंसकों के साथ एक इंस्टाग्राम संदेश साझा किया, जिसमें ऑक्सीजन की कमी के बीच लोगों की मदद के लिए प्रोत्साहित करने वाला मैसेज दिया गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

वरुण धवन ने लिखा

एक्टर Varun Dhawan ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा लिखा, अगर हम सभी इससे बच गए तो, मुझे आशा है कि हम कर जाएंगे, तो एक बार याद रखिएगा कि हमने घर, जमीन, हथियार या गहनों के लिए लड़ाई नहीं की है. हमने कॉन्सर्ट के टिकट, फैंसी जगह, धर्म या राजनीति के लिए लड़ाई नहीं की है. हमने कंपनी में शेयर्स, किसी टेबल पर जगह के लिए लड़ाई नहीं की है. हमने बिजनेस क्लास टिकट या बीच के पास घर की चाबी के लिए लड़ाई नहीं की है. जब ये सबकुछ खत्म हो जाएगा तो याद रखना हमने हवा के लिए लड़ाई की है.

इसे भी पढ़ें- अस्पताल में भर्ती हुए दिग्गज अभिनेता Dilip Kumar, पत्नी सायरा बानो ने बताया…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

एक्टर ने कैप्शन में यह भी लिखा, हम सभी इसमें शामिल हैं. बाद में उन्होंने अस्पतालों में ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर के लिए पैसे दान करने के बारे में भी पोस्ट किया. उन्होंने सभी प्रशंसकों से दान देने का आग्रह किया. बता दें कि बॉलीवुड हस्तियां लगातार सोशल मीडिया पर प्रशंसकों को कोविड-19 प्रोटोकॉल्स को फॉलो करने का आग्रह कर रही हैं.