सुप्रिया पांडे,रायपुर। यदि आप अपने घर में स्मार्ट सिक्योरिटी कैमरा लगाना चाहते हैं, तो ध्यान रखिए कि हैकर्स आपके घर में लगे कैमरे को भी हैक कर सकता है. दरअसल हैकर ने 8 साल की बच्ची के घर पर लगे कैमरे को हैक कर लिया और उस कैमरे से डरावनी आवाज निकालता था. साथ ही बच्ची से बात करने की कोशिश भी करने लगा था.

ये पूरा मामला अमेरिका के टेनेसी शहर का है, जहां इस तरह का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत बच्ची की मां ऐश्ले ने पुलिस से की और बताया कि हैकर सेंटा क्लॉज़ बनकर बच्ची से बातें करता था और उसे बार-बार टीवी तोड़ने के लिए कहता था. बच्ची के परिजनों ने इस कैमरे को अपनी तीनों बेटियों पर नजर रखने के लिए खरीदा था.

जानकारी के मुताबिक हैकर बच्ची के कमरे में गाने भी चलाता था और पूछता था कि वो उसकी बेस्ट फ्रेंड बनना चाहती है. इन सब बातों से परेशान बच्ची ने इस मामले की सूचना अपने परिजनों को दी. जिसके बाद बच्ची के पिता ने कैमरा बंद कराया.

कैसे होता है कनेक्ट

स्मार्ट सिक्योरिटी कैमरे को स्मार्टफोन के जरिए किसी भी जगह से कनेक्ट किया जा सकता है. इसके अलावा इस कैमरे में स्पीकर्स भी लगे होते है, जिससे युजर्स बात भी कर सकते है. हैकर लॉगइन डीटेल चुरा कर इसका पूरा ऐक्सेस भी पा सकते हैं. हालांकि कंपनी इस पूरे मामले की जांच कर रही है.