ललित सिंह ठाकुर, राजनांदगांव। गणेश विसर्जन के दौरान डांस करने से मना करने पर युवती ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया. घायल युवक की मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने युवती के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है.

शहर के कमला कॉलेज के समीप कौरिन भांठा तालाब के पास गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान डीजे की धुन पर युवक-युवतियां नाच रहे थे. इस दौरान कौरिन भांठा निवासी आकाश लहरे ने उन युवतियों को डांस करने से मना किया था, इस दौरान 23 वर्षीया युवती ने आकाश से गाली-गलौज करते हुए पास रखे धारदार चाकू से हमला कर दिया. आसपास मौजूद लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल दाखिल कराया.

इसे भी पढ़ें : पूर्व मंत्री राजिंदर पाल की अंत्येष्टि में शामिल हुए डॉ. रमन, दिया कांधा…

घटना में घायल आकाश की मां ने बसंतपुर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने चाकूबाजी की आरोपी युवती को हिरासत में ले लिया. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम ने बताया कि गणेश विसर्जन के दौरान युवक-युवती में विवाद हुआ था, जिसमें युवती ने युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Read more : BJP Leader Detained At Railway Station, Slams Maharashtra Government