नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के पहले एक नई पहल की है. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को शुरू से ही देश प्रेम औऱ शहीदों की कहानियां पढ़ाई जाएंगी. राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) ने इस देशभक्ति पाठ्यक्रम की रूपरेखा को तैयार कर ली है.

बता दें कि देश की आजादी के 75वें वर्ष में दिल्ली सरकार इस योजना को अमलीजामा पहनाने की तैयारी है. देशभक्ति पाठ्यक्रम समिति की सिफारिशों के आधार पर एससीईआरटी के निदेशक रजनीश कुमार सिंह द्वारा देशभक्ति पाठ्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई.

इस संबंध में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह जरूरी है कि हम अपने मूल्यों और कार्यों के बीच की खाई को कम करें. इसके साथ ही ये सुनिश्चित करें कि समानता, बंधुत्व और न्याय के संवैधानिक आदर्शों का पालन बच्चे अपने दैनिक जीवन में भी करें. उन्होंने कहा कि आगे चलकर इस पाठ्यक्रम को देश के सभी स्कूलों के पाठ्रयक्रम में शामिल किया जाना चाहिए.