दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। अब आपने सास-बहू के झगड़े वाले किस्से और कहानियां तो खूब सुनी और पढ़ी होगी। आज हम आपको सास-बहू के प्यार की ऐसी कहानी बता रहें हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप कहेंगे कि- सास हो तो ऐसी…. दरअसल पूरा मामला डिंडोरी जिले के ग्राम पडरिया कला का है। यहां पंचायत चुनाव में सास ने बहू के सरपंच बनने के लिए माता से मन्नत मांगी थी। चुनाव जीतने के बाद सास घर से लेकर खेरमाई माता के मंदिर तक दंडवत कर पहुंची। इतना ही नहीं बहू की जीत के बाद रंग-गुलाल से होली खेलकर जमकर डांस भी किया। सास का बहू की जीत पर पूरा करने और जश्न मनाने का वीडियो सभी को पसंद आ रहा है और हर कोई यही कह रहा है कि-सास हो तो ऐसी।
दरअसल ग्राम पंचायत पडरिया कला में सरपंच पद के लिए महिला श्याम बाई परस्ते की बहू यशोदा बाई भी खड़ी हुई थी। जिनकी कड़ी टक्कर गाँव की ही अहिल्या बाई धुर्वे से थी। मुकाबला कांटे का था। जनसमर्थन गांव मे दोनों का बहुत जोरदार रहा। इसी बीच श्याम बाई परस्ते ने अपनी बहू यशोदा की जीत की वंदना गांव में बने खेर माई माता मंदिर करके आई थी कि बहु अगर जीत कर आती है तो वह घर से दंडवत होकर मंदिर पूजा करने पहुचेंगी। शनिवार को हुए चुनाव में यशोदा बाई को 428 मत मिले। वही प्रतिद्वंदी अहिल्याबाई को 381 मत। इस तरह यशोदा बाई 45 वोट से चुनाव जीत गई।
फिर क्या था प्रथम चरण के लिए शनिवार को हुए मतदान में आये निर्णय के बाद बहू की जीत की खुशखबरी सुनकर सासु मां श्याम बाई परस्ते ने अपनी बहू को जीत की माला पहनाकर बाजे गाजे के साथ घर से दंडवत प्रणाम करते हुए माता खेरमाई के मंदिर पहुंची। इसी दौरान गाॉंव के उनके समर्थकों का भी हुजूम शामिल हुआ। मंदिर में पूजा अर्चना कर सास बहू ने समर्थकों के साथ जमकर डांस भी किया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक