सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को चैलेंज किया है. कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह मेरे स्वास्थ्य के बारे में बहुत बातचीत करते हैं. शिवराजजी कहते हैं कमलनाथ बूढ़े हो गए हैं. उन्होंने कहा कि शिवराज जी कैसी रेस लड़नी है आइये लड़ते हैं.
दरअसल, कमलनाथ आज राजधानी भोपाल पहुंचे हैं. जहां कमलनाथ भोपाल स्थित मिंटो हॉल पहुंचकर गांधी प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उपचुनाव को लेकर कमलनाथ ने कहा कि देश की संस्कृति बचाने का चुनाव है. उन्होंने कहा कि हम जीतने वाले को टिकट देंगे. सबसे विचार विमर्श कर सर्वे के आधार पर जीतने वाले को टिकट देंगे.
इसे भी पढ़ेः गांधी जयंती पर कांग्रेस ने शुरु की 121 दिवसीय ‘महात्मा गांधी जनसेवा अभियान’, 2022 में पूरा होगा पहला चरण
शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए ये भी कमलनाथ ने कहा कि एमपी देश में हर चीज में नंबर-1 है. भ्रष्टाचार में एपमी नंबर 1, हर वर्ग दुखी है, बिजली महंगी है. उन्होंने कहा कि शिवराज घोषणाएं करने से बाज नहीं आते हैं. 15 साल में 20-22 हजार घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि नौजवान को रोजगार चाहिए, उसका भविष्य सुरक्षित नहीं है. प्रदेश की जनता फैसला करेगी. प्रदेश का भविष्य सुरक्षित करेगी.
इसे भी पढ़ेः राज्यपाल के कार्यक्रम में BJP सांसद ने किया राष्ट्रगान का अपमान, कुर्सी पर बैठे रहे नेताजी…देखें VIDEO
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक