Rajasthan News: राजस्थान के किसानों के लिए शनिवार का दिन दोहरी खुशियों का संदेश लेकर आया है। धनतेरस के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मेहंदीपुर बालाजी धाम में विशेष पूजा-अर्चना करेंगे और भरतपुर के नदबई से मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त के तहत ₹717 करोड़ से अधिक की राशि सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे।

सीएम भजनलाल सुबह 10:50 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर में दौसा के लिए रवाना होंगे और 11:25 बजे मेहंदीपुर बालाजी हेलीपैड पर उतरेंगे। 11:30 से 12:30 बजे तक वे बालाजी महाराज, प्रेतराज सरकार और भैरू बाबा के दर्शन एवं पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद उनका रुख नदबई की ओर होगा, जहां कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किसानों को लाभांश राशि वितरित की जाएगी।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दौसा और करौली में पूरे क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती की गई है। नदबई के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ग्राम अटारी जाएंगे और शाम को जयपुर लौटेंगे।
इस योजना के तहत राशि सीधे DBT के माध्यम से किसानों के खातों में जाएगी, जो दिवाली से पहले उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करने और त्योहारों के खर्चों में मदद करेगी। कार्यक्रम के दौरान सीएम नदबई के जिला चिकित्सालय में नए भवन का शिलान्यास भी करेंगे।
पढ़ें ये खबरें
- CG News : नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, परियोजना अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज
- Bihar Election 2025: महागठबंधन में दरार! हेमंत सोरेन की JMM अकेले लड़ेगी बिहार की 6 सीटों पर चुनाव
- दिवाली पर दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव, पढ़िए पूरी टाइमिंग
- क्या पता था काल इंतजार कर रहा है… गंगा स्नान करने जा रहे यात्रियों की कार ट्रक से भिड़ी, कासगंज में हुआ हादसा, 1 की मौत, 4 घायल
- विरासत मेले में आकर्षण का केंद्र बना इस विभाग का स्टॉल, बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, विद्यार्थी और युवा पहुंचकर योजनाओं की ले रहे जानकारी