बांदा. सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बांदा के अतर्रा के हिन्दू इंटर कॉलेज के मैदान में पार्टी प्रत्याशी कृष्णा पटेल के समर्थन में चुनावी जनसभा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की जनता के साथ धोखा हुआ है. भाजपा ने बुंदेलखंड को लूटने का काम किया है. यह चुनाव हमारे भविष्य ही नहीं आनेवाली पीढ़ी का चुनाव है. जैसे समुद्र मंथन हुआ था, वैसे ही संविधान मंथन होने जा रहा है. संविधान मंथन का चुनाव है. 

सपा प्रमुख ने कहा कि एक तरफ संविधान बचानेवाले हैं. दूसरी तरफ वे ताकतें हैं, जो संविधान हटाना और बदलना चाहते हैं. चार चरण चुनाव हो चुका है. भाजपा चारों खाने चित हो चुकी है. अब तो आंसुओं की नदी भी बहने लगी है. सुनने में यह भी आ रहा है कि न केवल खतरे के ऊपर बह रहा आंसुओं का पानी, बल्कि जनता इस बार हिसाब भी करने जा रही है. 10 साल दिल्ली की सरकार और सात साल यूपी की सरकार का हिसाब-किताब लेना है.

इसे भी पढ़ें – Raebareli Lok Sabha Election: परंपरागत सीट रायबरेली को बचाने कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत, राहुल गांधी और दिनेश प्रताप सिंह में कड़ा मुकाबला

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने वादा किया थ किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी. किसी भी किसान के फसल पैदावार की आय दोगुनी नहीं हुई. डीजल, खाद, कीटनाशक दवाइयों के दाम बढ़े हैं. जीएसटी लगाकर सबकुछ महंगा कर दिया. किसान जानते होंगे कि खाद की बोरी में चोरी की गई है. केवल पांच किलो नहीं 10 किलो की चोरी की गई. भाजपा ने किसानों को जबरन नैनो यूरिया खरीदवाई. कहा था कि किसानों की पैदावार बढ़ जाएगी. डीएपी तभी मिलती थी, जब नैनो यूरिया खरीदते थे. नैनो यूरिया से न पैदावार बढ़ाई, न ही खेत में सुधार हुआ. सुनने में आ रहा है कि जैसे उद्योगपति भारत का पैसा लेकर भाग गए, वैसे ही नैनो यूरिया वाले भी भाग गए. लेटरल इंट्रीवाले आईएएस भी भाग गए. 

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक