कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश में कांग्रेस राहुल गांधी की “भारत जोड़ो यात्रा” की तैयारियों में जुटी है. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस ने भारत को तोड़ा था और अब चुनाव में लाभ लेने के लिए जोड़ने की बात कर रही हैं. जब-जब चुनाव आता है, तब राहुल गांधी और कांग्रेस धरातल पर आती है.

चुनाव के समय उनको मध्यप्रदेश की धरती याद आती है. क्या चुनाव से पहले मध्यप्रदेश नहीं था देश नहीं था ? तब क्यों इनको धरातल पर आने की याद आती है ? प्रधुम्न ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि जब मध्यप्रदेश और ग्वालियर में बाढ़ आई, आपदा आई तो राहुल गांधी धरातल पर नहीं आए. अब चुनावी समय है, तो राहुल गांधी को कुर्सी की चिंता सताने लगी है. यही वजह कि वो “भारत जोड़ो यात्रा” पर आ रहे हैं.

भोपाल नगर निगम: शहर सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों का हुआ बंटवारा, जानिए किसे मिला कौन सा विभाग ?

राहुल के पूर्वजों ने भारत को तोड़ने का किया काम- सांसद ज्ञानेश्वर

भारत जोड़ो यात्रा पर खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि कांग्रेसी और राहुल गांधी के पूर्वजों ने भारत को तोड़ने का काम किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को टूटे हुए हिस्से को जोड़ने का काम कर रहे हैं. राहुल गांधी कोई भी यात्रा लेकर आ जाए मध्यप्रदेश में इसका कोई असर नहीं होगा. डेढ़ साल की कांग्रेस सरकार में MP में कोई जनहित के काम इनके द्वारा नहीं किए गए. इसलिए जनता इन पर विश्वास नहीं करेगी.

मप्र में राहुल Vs मोदी दौरा: BJP ने पीएम मोदी को राजा भोज और राहुल गांधी को बताया गंगू तेली, कांग्रेस ने कहा- चिराग हैं राहुल

बता दें कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 7 सितंबर से शुरू होगी. भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी. पूरी तरह से पैदल जाने वाली ये यात्रा में 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होकर निकलेगी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में 16 दिन रहेगी. यात्रा 24 नवंबर को महाराष्ट्र से बुरहानपुर के रास्ते एमपी में एंट्री करेगी.

कांग्रेस के टारगेट में बीजेपी के दिग्गज नेता: सोशल मीडिया के जरिए CM और मंत्रियों को घेरने की तैयारी, BJP बोली- पहले अपना घर संभाले कांग्रेसी

वहीं 10 दिसंबर को आगर-मालवा जिले से राजस्थान के कोटा जाएगी. भारत जोड़ो यात्रा एमपी के 7 लोकसभा और 18 विधानसभा से गुजेरगी. एमपी में 382 किलोमीटर पदयात्रा तय की जाएगी. उज्जैन और इंदौर संभाग में यात्रा का पड़ाव रहेगा. एमपी में कमलनाथ के सुपर विजन में यात्रा निकलेगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus