सदफ हामिद, भोपाल। किसानों के समर्थन में राहुल गांधी द्वारा ट्रैक्टर से संसद पहुंचने के मामले में भाजपा ने निशाना साधा है। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि संसद हो अथवा विधानसभा ये बौद्धिक चर्चा के लिए होते है लेकिन उसमे कांग्रेस के लोग शामिल नहीं होते। संसद बाहुबली के लिए नहीं, कभी ट्रैक्टर पर सौफा लगाते हैं, किसानों का आंदोलन पीक पर था तब विदेश चले गए। अब घड़ियाल आंसू बहा रहे।
प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल पर देश में सबसे ज़्यादा टैक्स वसूलने के मामले का ठीकरा नरोत्तम मिश्रा ने तत्कालीन कमलनाथ सरकार पर फोड़ा है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ के घोषणा पत्र में था कम कर देंगे, कम नहीं किया। कमलनाथ ने टैक्स बढ़ाया, हमसे बोलते हैं कम करो।
इसे भी पढ़ें ः महिला अपराध रोकने के लिए पुलिस ने बनाई स्पेशल 40 महिला कमांडो की टीम, चप्पे चप्पे पर रहेंगी तैनात
नरोत्तम मिश्रा ने अन्न उत्सव पर गरीबों को ढोल नगाड़ों के साथ राशन देने की योजना पर कहा कि गरीबों को कांग्रेस ने कभी राशन नहीं बांटा, इसलिए उन्हें सब मज़ाक लगता है। गरीब की थाली खाली न रहे. मोदी ने इसकी चिंता की। हमारी सरकार ने कोरोना में अद्भुत सेवा की। प्रवासी मज़दूरों के लिए जगह जगह लंगर लगाए जा रहे थे।
इसे भी पढ़ें ः झोलाछाप डॉक्टरों के सहारे शिवराज सरकार, तीसरी लहर का करेगी मुकाबला, आदेश जारी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक