कुमार इंदर/जबलपुर। जबलपुर के स्मार्ट सिटी (Smart City) कमांड सेंटर के चंडाल भाटा इलाके के पास एक युवक अवैध शराब (illegal liquor) बेचते दिखा, जिसका वीडियो बनाकर कुछ लोगों ने महापौर जगत बहादुर अन्नू (Mayor Jagat Bahadur Annu) को भेजा. इसके बाद उस जगह पर तत्काल महापौर पहुंचे तो उन्हें देखकर शराब बेचने वाला युवक शराब से भरी थैली छोड़कर भाग खड़ा हुआ.

वहीं महापौर जगत बहादुर अन्नू ने क्षेत्रीय पुलिस को मौके पर बुलाकर जमकर फटकार लगाई. साथ ही अवैध शराब को जब्त कराया. वहीं महापौर ने सीएसआई को भी मौके पर बुलाकर अल्टीमेटम दिया है कि कल से एक टीम यहां पर तैनात रहेगी. साथ ही सफाई व्यवस्था बिगड़ी तो फिर कारवाई भी होगी.

दरअसल, महापौर जगत बहादुर अन्नू गोहलपुर चंडाल भाटा में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। कार्यक्रम से जब महापौर लौट रहे थे तो उन्हें पता चला कि चंडाल भाटा के पास गंदगी फैली हुई है. महापौर मौके पर पहुंचे तो उन्हें गंदगी का ढेर मिला, तभी स्थानीय लोगों ने बताया कि ये गंदगी की वजह यहां पर चलने वाला अवैध शराब है, जिसका वीडियो आपको भी भेजा गया है। उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति शराब से भरा थैला दुकान के नीचे छिपाकर भाग गया। महापौर ने गोहलपुर थाना पुलिस को फौरन बुलाया और मौके से थैली में मिली 15 देशी शराब की बोतल को जब्त करवाया।

बीमार पिता को हाथ ठेले पर लिटाया, कड़ी धूप में मां-बेटे ने धक्का लगाकर पहुंचाया अस्पताल, नहीं मिली एम्बुलेंस, देखें शर्मसार करने वाला Video

इसके साथ ही महापौर ने पुलिस से मांग की है कि इस तरह के जहां-जहां हालात बने है, वहां पर छापा मार कार्रवाई करें। पुलिस विभाग को नगर निगम से जो भी सहयोग लेना है वो मिलेगा। पुलिस असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करे। इसके साथ ही महापौर ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ये सब नहीं रुका तो मजबूरी में मुझे धरने पर बैठना होगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus